रांची़ : जलेबी नहीं मिली, तो न्यू राजस्थान कलेवालय में युवकों ने किया हंगामा
रांची़ : लालपुर चौक स्थित न्यू राजस्थान कलेवालय में सोमवार की रात करीब 11 बजे तीन युवकों ने हंगामा किया. अपशब्द का प्रयोग करते हुए युवकों ने कर्मचारियों को धमकाया और मारपीट की. होटल संचालक श्री राम शर्मा ने बताया कि युवकों के हंगामे की सूचना उन्होंने पीसीआर को दी. तब पीसीआर उन्हें पकड़ कर […]
रांची़ : लालपुर चौक स्थित न्यू राजस्थान कलेवालय में सोमवार की रात करीब 11 बजे तीन युवकों ने हंगामा किया. अपशब्द का प्रयोग करते हुए युवकों ने कर्मचारियों को धमकाया और मारपीट की.
होटल संचालक श्री राम शर्मा ने बताया कि युवकों के हंगामे की सूचना उन्होंने पीसीआर को दी. तब पीसीआर उन्हें पकड़ कर लालपुर थाना ले गयी. श्री राम शर्मा ने कहा कि युवक रात में जलेबी मांग रहे थे. उनसे कहा गया कि रात में जलेबी नहीं बनती है. इसी बात पर युवक हंगामा करने लगे. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच केवल बकझक हुई थी, जिसे हंगामा बताया जा रहा है. बाद में युवकों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़