रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रांची : दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने अाम जनता के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर शहरवासी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पूजा समिति के सदस्यों ने आम जनता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 9:18 AM
रांची : दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने अाम जनता के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर शहरवासी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
पूजा समिति के सदस्यों ने आम जनता से अपील किया है कि जो भी अभिभावक छोटे बच्चों को लेकर मेला घुमने निकलते हैं, वे बच्चों के पॉकेट में नाम नंबर व पता लिख कर डाल दें. पूजा समिति ने लोगों से यह भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगायें, बल्कि ऐसे चीजों की सूचना प्रशासन को दें.
आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
हीरालाल साहू-9334706390
मुनचुन राय-9199982111
अशोक चौधरी-9431114366
अशोक पुरोहित-9835196684
ललित ओझा-9525500001
मनोज गुप्ता-9386394671
राजेंद्र सिंह-9934300381
हेम सिंह-9431115410
राहुल शर्मा-9386410788

Next Article

Exit mobile version