रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से मोरहाबादी में आयोजित रावण दहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आइए विजयादशमी के शुभ अवसर पर यह संकल्प लें कि क्रोध, अहंकार, गंदगी, भ्रष्टाचार और गरीबी रूपी रावण का दहन करेंगे. देश और समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हराकर एक समरस समाज का निर्माण करेंगे. न्यू इंडिया और न्यू झारखण्ड बनाने में अपना योगदान देंगे.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीर चलाकर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया. मौके पर उन्होंने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की आरती भी उतारी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा चौक के पास भी रावण दहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.