रांची में विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 200 यात्री, यात्रियों ने किया हंगामा

लैंडिंग गियर में पक्षी टकराने की हुई पुष्टि विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया रांची : रांची एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम करीब सात बजे लैंडिंग के दौरान एयर एशिया का विमान 15-549 (कोलकाता-रांची-कोलकाता) से पक्षी टकरा गया. पायलट की सूझबूझ से विमान में सवार दो सौ यात्रियों की जान बच गयी. पायलट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 7:05 AM
लैंडिंग गियर में पक्षी टकराने की हुई पुष्टि
विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया
रांची : रांची एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम करीब सात बजे लैंडिंग के दौरान एयर एशिया का विमान 15-549 (कोलकाता-रांची-कोलकाता) से पक्षी टकरा गया. पायलट की सूझबूझ से विमान में सवार दो सौ यात्रियों की जान बच गयी. पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड कराया.वहीं , एयर एशिया के अधिकारी ने बताया कि विमान का रांची आगमन का समय कोलकाता से शाम 4.55 बजे है. जबकि विमान दो घंटे विलंब से शाम 7.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड किया.
रनवे पर विमान के लैंड करने के दौरान पायलट को एहसास हुआ कि विमान से पक्षी टकरा गया है. इसके बाद उन्होंने सावधानीपूर्वक विमान को सुरक्षित लैंड कराया और एप्रोन तक लेकर आया. इसके बाद विमान से यात्रियों को उतारा गया. एयरक्राफ्ट के अभियंताओं ने जब विमान की जांच की तो लैंडिंग गियर में पक्षी टकराने की पुष्टि हुई. इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.
विमान रद्द होने की सूचना जैसे ही यात्रियों को मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. एयर एशिया के अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि बर्ड हिट हुआ है, इसलिए उड़ान रद्द किया गया है. यात्री एयर एशिया के काउंटर में दूसरे विमान मंगवाने को लेकर हंगामा कर रहे थे.
इस पर एयर एिशया के कर्मियों ने बताया िक दूसरा विमान बेंगलुरु से मंगाया जा रहा है. हालांिक समाचार लिखे जाने तक िवमान नहीं पहुंचा था और यात्री हंगामा कर रहे थे.वहीं रांची से कोलकाता जानेवाले यात्रियों की संख्या 150 थी.
क्या कहते हैं अधिकारी: एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एयर एशिया का विमान के लैंड करने के समय गियर में कुछ खराबी आ गया थी. रात में पक्षी टकराने का सवाल ही नहीं उठता है. इस कारण विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है. इंजीनियर विमान की जांच कर रहे है.
क्या कहते हैं यात्री : यात्री प्रयांश कुमार ने कहा कि फ्लाइट क्यों रद्द किया गया इसकी सही जानकारी एयर एशिया के अधिकारियों द्वारा नहीं दी जा रही है. हर आधे घंटे बाद कहा जा रहा है विमान एक घंटे के बाद उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. उन्हें दिल्ली जाना है.

Next Article

Exit mobile version