लापरवाही : …..जब नशे में गार्ड ट्रेन को रांची से ले गया लोहरदगा
रांची : नशे में धुत गार्ड ट्रेन को रांची से लोहरदगा ले गया. एक यात्री ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. उन्होंने आनन-फानन में दूसरे गार्ड को रांची से लोहरदगा भेजा. इस कारण लोहरदगा स्टेशन में ट्रेन तीन घंटे तक खड़ी रही. यह घटना शुक्रवार की है. लोहरदगा में गार्ड के ब्लड सैंपल […]
रांची : नशे में धुत गार्ड ट्रेन को रांची से लोहरदगा ले गया. एक यात्री ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. उन्होंने आनन-फानन में दूसरे गार्ड को रांची से लोहरदगा भेजा. इस कारण लोहरदगा स्टेशन में ट्रेन तीन घंटे तक खड़ी रही. यह घटना शुक्रवार की है. लोहरदगा में गार्ड के ब्लड सैंपल लिये गये और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल परिचालन नीरज कुमार ने बताया कि उक्त गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं गार्ड के अलावा रोस्टर क्लर्क व क्रू मेंबर को लोहरदगा भेजा गया. इसके बाद ट्रेन लोहरदगा से रांची के लिए रवाना हुई.