रांची : सरकार प्रस्ताव दे, सिख दंगा पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा : राजनाथ सिंह
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के मुआवजे में हो रही परेशानियों से अवगत कराया़ कहा कि झारखंड में कई ऐसे प्रभावित परिवार हैं जिनका नुकसान से संबंधित एफआइआर थाने में दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें […]
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के मुआवजे में हो रही परेशानियों से अवगत कराया़ कहा कि झारखंड में कई ऐसे प्रभावित परिवार हैं जिनका नुकसान से संबंधित एफआइआर थाने में दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें मुआवजे नहीं मिला है़
यदि भारत सरकार केंद्रीय गाइडलाइन में संशोधन करे तो वैसे परिवारों को मुआवजा मिल सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को निर्देश जारी करे. श्री सेठी ने कहा कि उनके प्रयासों से पिछले कार्यकाल में दंगा प्रभावितों के बीच 16 करोड़ रुपये बांटे गये थे. श्री सेठी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार प्रस्ताव देगी तो केंद्र उस पर निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगा़
केंद्र सरकार सिख समुदाय के सभी दंगा पीड़ितों के मुआवजा भुगतान के लिए कृतसंकल्पित है. सिख दंगा में मारे गये लोगों के परिवार को हाल ही में पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है. मृतक की विधवा को पेंशन दी जायेगी. जिन्हें आर्थिक क्षति हुई है और जो मुआवजे से वंचित हैं, उन्हें भी मुआवजा मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे.