महागठबंधन की कवायद को लेकर फिर होगा मंथन, झारखंड के शीर्ष नेता मिलेंगे राहुल गांधी से
रांची : दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त हो चुका है. उम्मीद लगायी जा रही है कि महागठबंधन को लेकर फिर पहल शुरू होगी. इसके साथ ही एक बार फिर झारखंड की राजनीति में सरगर्मी बढ़ेगी. झामुमो, कांग्रेस, झाविमो व राजद के शीर्ष नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर महागठबंधन का खाका तैयार करेंगे. […]
रांची : दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त हो चुका है. उम्मीद लगायी जा रही है कि महागठबंधन को लेकर फिर पहल शुरू होगी. इसके साथ ही एक बार फिर झारखंड की राजनीति में सरगर्मी बढ़ेगी.
झामुमो, कांग्रेस, झाविमो व राजद के शीर्ष नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर महागठबंधन का खाका तैयार करेंगे. क्योंकि दुर्गा पूजा से पहले महागठबंधन को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी. झाविमो व झामुमो के नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात कर सीटों को लेकर दावा ठोका था. इधर, झामुमो ने लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा सीटों के बंटवारे की शर्त रखी है. साथ ही लोकसभा में छह व विधानसभा में 40 सीटों पर अपना दावा किया है.
फिलहाल झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड से बाहर हैं. एक-दो दिनों में इनके झारखंड लौटने के बाद महागठबंधन की पहल को लेकर फिर से शुरू होने की चर्चा चल रही है. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दलों की सांगठनिक गतिविधि तेज होगी.
झामुमो के झारखंड संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होनेवाली है. पहले चरण की संघर्ष यात्रा की सफलता से पार्टी उत्साहित है. पहले चरण में कोल्हान प्रमंडल के 10 विधानसभा क्षेत्रों में संघर्ष यात्रा निकाली गयी थी. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इसका नेतृत्व किया था.
वहीं भाजपा की ओर से सभी विधानसभा में चौपाल लगायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा में लगनेवाले चौपाल में लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इसके अलावा पार्टी की ओर से केंद्र व राज्य सरकार के लाभुकों को पार्टी से जोड़ने की पहल की जायेगी. झारखंड में 1.99 करोड़ लोग विभिन्न योजनाओं के लाभुक हैं. पार्टी एक-एक कार्यकर्ता को पांच-पांच लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपेगी.
कार्यकर्ता इनसे मुलाकात कर भाजपा को समर्थन देने की पहल करेंगे. इधर झाविमो, राजद, जदयू समेत अन्य दलों की ओर से भी सांगठनिक गतिविधि बढ़ायी गयी है. सदस्यता अभियान चला कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. साथ ही विधानसभा वार कार्यक्रम किये जारहे हैं.