मांडर : मुड़मा जतरा मेला 25 से, तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, 50 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

मांडर : 25 एवं 26 अक्तूबर को लगने वाले मुड़मा जतरा मेला की तैयारी को लेकर रांची जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. दो दिवसीय मेला के सफल आयोजन को लेकर मुड़मा में रविवार को जिला प्रशासन की ओर से बैठक भी आयोजित की गयी. उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 5:53 AM
मांडर : 25 एवं 26 अक्तूबर को लगने वाले मुड़मा जतरा मेला की तैयारी को लेकर रांची जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. दो दिवसीय मेला के सफल आयोजन को लेकर मुड़मा में रविवार को जिला प्रशासन की ओर से बैठक भी आयोजित की गयी. उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित विधि व शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए की जानेवाली तैयारी पर विमर्श किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष मुड़मा मेला में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी होगी. मेले में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यहां तमाम नागरिक सुविधाएं बहाल की जायेगी. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के अलावा 1700 पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. 50 सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी भी की जायेगी. इस दौरान राजी पाड़हा मुड़मा जतरा समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया. बाद में विधायक गंगोत्री कुजूर के साथ उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुड़मा जतरा स्थल के अलावा जतरा खूंटा का निरीक्षण भी किया.
मौके पर सदर एसडीओ गरिमा सिंह, एसएसपी अनीश गुप्ता, एडीएम अखिलेश कुमार, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, एलआरडीसी मनोज कुमार, डीएसओ नरेंद्र गुप्ता, सिविल सर्जन बीबी प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता शशि शेखर सिंह, विद्युत विभाग के अशोक उपाध्याय, ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, धर्मगुरु बंधन तिग्गा सहित सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीडीओ विष्णु देव कच्छप, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, वनपाल अमर पासवान, अनिल उरांव, रंथु उरांव, बिरसा तिग्गा, जगराम उरांव, मनोज उरांव, अजय भगत, छेदी प्रसाद, बाबू पाठक, रामबालक ठाकुर सहित राजी पाड़हा के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version