21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची होड़ा हत्याकांड : फैजल को लूट के पांच लाख में से मिले थे 50 हजार रुपये, हत्या की बात कबूली

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोस्पा टावर के समीप पांच अक्तूबर की रात चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा से हुई लूटपाट और हत्या मामले में शामिल शूटर फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और […]

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोस्पा टावर के समीप पांच अक्तूबर की रात चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा से हुई लूटपाट और हत्या मामले में शामिल शूटर फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला का रहने वाला है.
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद की है. उसकी गिरफ्तार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगड़ा बस स्टैंड के समीप से 20 अक्तूबर की रात हुई थी. यह जानकारी रविवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
चाईबासा भाग गया था फैजल : सिटी एसपी ने बताया कि घटना के दिन फैजल ने व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा का पीछा कर उनके सिर पर पिस्टल के बट से हमला किया था.
अचानक हुए हमले का जब व्यवसायी विरोध किया, तो फैजल ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद वह व्यवसायी की स्कूटी लेकर वहां से थोड़ी दूर चला गया और स्कूटी की डिक्की से पांच लाख रुपये निकाल लिया. घटना के बाद फैजल चाईबासा भाग गया था, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.
इस बीच पुलिस को उसके आने की सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी के अनुसार हत्याकांड और लूटपाट की घटना में फैजल को 50 हजार रुपये मिले थे. जबकि फैजल का कहना है कि उसने पैसे अपनी मां को दे दिये हैं. अगर फैजल की मां ने रुपये बैंक में जमा किये हैं, तब एकाउंट को फ्रीज कर रुपये जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी. इस दिशा में पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है.
हथियार मिलने पर भेजा गया है जेल, बाद में रिमांड पर लेगी पुलिस
सिटी एसपी के अनुसार फैजल के पास से हथियार बरामद हुआ है. इसलिए उसके खिलाफ अभी लोअर बाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है. होड़ा हत्याकांड में उसे बाद में रिमांड पर लिया जायेगा. मालूम हो कि पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी छोटू शब्बीर ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसे भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
इसके साथ ही पुलिस पूर्व में हत्याकांड और रेकी में शामिल नौ आरोपियों को जेल भेज चुकी है. सिटी एसपी के अनुसार पंडरा ओपी क्षेत्र में 31 अगस्त को दाल व्यवसायी के कर्मचारी से लूटे गये आठ लाख रुपये मामले में भी फैजल ने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उसे इस लूटकांड में 82 हजार रुपये मिले थे. लेकिन उसने यह पैसे मौज-मस्ती में खर्च कर डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें