डकरा : केडीएच रेलवे साइडिंग की अोर जानेवाली रेल लाइन मोहननगर व धोबीटोला बस्ती के नजदीक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. रेलवे लाइन में लगी सीमेंट की स्लीपर, जिसमें नट बोल्ट को कसा जाता है, वह कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. कुछ जगहों पर नट बोल्ट भी टूटे हुए हैं. क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन से धोबीटोला बस्ती काफी नजदीक है. कोयले से भरे वैगन गिरने से बस्ती के घरों को भी नुकसान हो सकता है.
डकरा : हादसे का कारण बन सकती है क्षतिग्रस्त स्लीपर
डकरा : केडीएच रेलवे साइडिंग की अोर जानेवाली रेल लाइन मोहननगर व धोबीटोला बस्ती के नजदीक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. रेलवे लाइन में लगी सीमेंट की स्लीपर, जिसमें नट बोल्ट को कसा जाता है, वह कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. कुछ जगहों पर नट […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है