अनगड़ा : शहीद बागा तिग्गा की पत्नी की गयीं सम्मानित
अनगड़ा : पुलिस स्मृित दिवस पर एसएस प्लस टू विद्यालय चिलदाग में समारोह आयोजित कर शहीद बागा तिग्गा को याद किया गया. औद्योगिक सुरक्षा बल धनबाद के जवान बागा तिग्गा तीन मार्च 2006 को नक्सलियों से लड़ते हुये शहीद हो गये थे. समारोह के दौरान सीआइएसएफ के अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शहीद की […]
अनगड़ा : पुलिस स्मृित दिवस पर एसएस प्लस टू विद्यालय चिलदाग में समारोह आयोजित कर शहीद बागा तिग्गा को याद किया गया. औद्योगिक सुरक्षा बल धनबाद के जवान बागा तिग्गा तीन मार्च 2006 को नक्सलियों से लड़ते हुये शहीद हो गये थे. समारोह के दौरान सीआइएसएफ के अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शहीद की पत्नी आशा खलखो को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य संगीता रवि, सीआइएसएफ के सुबोधकांत, हरेंद्र राम, हरिवंश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, मुखिया संगीता देवी, प्रकाश कुमार, अब्दुल इमाम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर एसएसबी 26 वीं वाहिनी मुख्यालय अनगड़ा में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद जवानों को याद किया गया. मौके पर समादेष्टा मेडिकल डॉ उर्मिला गाड़ी, मताबर सिंह चौहान, एसएम मारूती, अनुज कुमार, संजय टोप्पो, भगवान प्रसाद, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.