हटिया : जतरा में झलकती है झारखंडी संस्कृति : नवीन
हटिया : नया लटमा में रविवार को दशई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि इस तरह के अायोजन में झारखंडी संस्कृति झलकती है. जतरा में गांवों के लोगों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है. हमें इस परंपरा को भूलना नहीं चाहिए. इससे पूर्व कुदलौंग, बलालौंग, नीचे […]
हटिया : नया लटमा में रविवार को दशई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि इस तरह के अायोजन में झारखंडी संस्कृति झलकती है.
जतरा में गांवों के लोगों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है. हमें इस परंपरा को भूलना नहीं चाहिए. इससे पूर्व कुदलौंग, बलालौंग, नीचे लटमा, ऊपर लटमा, चोरेया टोली के हजारों सरना धर्मावलंबियों ने लटमा स्थित सरना स्थल पर सरना झंडे की पूजा की.
इसके बाद सामूहिक नृत्य किया. जतरा में काठ के घोड़ा का नाच आकर्षण रहा. इस अवसर पर मंजुल केरकेट्टा, पार्षद वेदप्रकाश सिंह, सविता लिंडा व पुष्पा तिर्की, मुरन पुरन मुंडा, विशु पहान, गीता तिर्की, समुंद्र मिर्धा, सुरेंद्र कच्छप, नंदू मिर्धा, प्रेम सिंह बांगी, गुड्डू सिंह, संतोष मिश्रा, विजय गोस्वामी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.