रांची : मसीही जीवन के लिए प्रार्थना, विश्वास व आचरण जरूरी : बिशप
रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा ने क्राइस्ट चर्च, मेनरोड में दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परमेश्वर हमारा शरण स्थल है़ हमारा दृढ़ गढ़ और बल है़ मसीही जीवन के लिए प्रार्थना, विश्वास और आचरण महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि प्रार्थना हमें जीवन की किसी भी बुरी स्थिति […]
रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा ने क्राइस्ट चर्च, मेनरोड में दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परमेश्वर हमारा शरण स्थल है़
हमारा दृढ़ गढ़ और बल है़ मसीही जीवन के लिए प्रार्थना, विश्वास और आचरण महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि प्रार्थना हमें जीवन की किसी भी बुरी स्थिति से बाहर निकाल सकती है़ इससे हमें शक्ति व सामर्थ्य मिलती हैं. वहीं, विश्वास परमेश्वर का वचन सुनने से आता है़
इसलिए प्रतिदिन परमेश्वर का वचन सुनें और पढ़े़ं मसीही आचरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यीशु ने हमें परमेश्वर से सारे मन, प्राण व बुद्धि से प्रेम करने की आज्ञा दी है़ बच्चे अपने माता-पिता की आज्ञा अवश्य मानें. परमेश्वर हमारी सहनशीलता से भी प्रसन्न होते हैं. हमेशा प्रभुभोज में सहभागी बने़ं अनुष्ठान संपन्न करने में रेव्ह पीटर खाखा, रेव्ह सतीश टोप्पो व रेव्ह असफ मिंज ने बिशप का सहयोग किया.