रांची़ : दुर्घटना में घायल हुए लाला लाजपत राय के छात्र की रिम्स में मौत

रांची़ : लाला लाजपत राय स्कूल के 11वीं के छात्र रितेश सिंह(17 वर्ष) की मौत रविवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी़ वह इटकी रोड के बजरा निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू का पुत्र था़ जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रितेश इटकी रोड स्थित अपने घर से स्कूटी से पिस्का मोड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:52 AM
रांची़ : लाला लाजपत राय स्कूल के 11वीं के छात्र रितेश सिंह(17 वर्ष) की मौत रविवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी़ वह इटकी रोड के बजरा निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू का पुत्र था़
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रितेश इटकी रोड स्थित अपने घर से स्कूटी से पिस्का मोड़ के लिए निकला था़ इसी क्रम में सिटी हॉस्पिटल के समीप पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और गिर गया़ सड़क पर गिरने की वजह से उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी़ आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन सिटी हॉस्पिटल ने उसकी हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया़

Next Article

Exit mobile version