रांची : आरपीएफ ने की छापेमारी, एक गिरफ्तार

रांची : रेलवे पुलिस फोर्स व सीआइबी की टीम ने अवैध इ-टिकट काटने वालों के खिलाफ राजधानी में अभियान चला रखा है. इसी क्रम में रविवार को धुर्वा के शर्मा मार्केट स्थित कॉम्पू किड्स नामक दुकान में छापेमारी कर दुकान के संचालक प्रदीप कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है़ उसके पास से उसके पर्सनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:53 AM
रांची : रेलवे पुलिस फोर्स व सीआइबी की टीम ने अवैध इ-टिकट काटने वालों के खिलाफ राजधानी में अभियान चला रखा है. इसी क्रम में रविवार को धुर्वा के शर्मा मार्केट स्थित कॉम्पू किड्स नामक दुकान में छापेमारी कर दुकान के संचालक प्रदीप कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है़
उसके पास से उसके पर्सनल आइडी से काटे गये पांच तत्काल इ-टिकट, पांच पुराने इ-टिकट, दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, दो प्रिंटर, एक स्कैनर, पांच पेन ड्राइव, एक जिओ फाई, दो एटीएम कार्ड, दो डोंगल और 7040 रुपये जब्त किये गये है़ं प्रदीप कुमार सिन्हा ने पर्सनल आइडी से 1,08,649 का टिकट काटा था़ साथ ही 15 जाली व पर्सनल आइडी का प्रयोग करते हुए दो बैंक एकाउंट से 30,91,210 रुपये का ट्रांजेक्सन कर रहा था़
उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह कर रहे थे. छापेमारी में दारोगा एस पांडे, एएसआइ बी कुमार, आर कुमार, सिपाही पीके सिंह, आरके सिंह व एम कुमार भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version