सीआइएसएफ हर समस्या से निबटने में सक्षम

पतरातू : सीआइएसएफ पूर्वी जोन के डीआइजी एसएन सिंह ने सोमवार को पीवीयूएनएल का निरीक्षण किया. इसके पूर्व डीआइजी के आगमन पर स्थानीय सीआइएसएफ बैरक में जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआइजी ने पीवीयूएनएल प्लांट एरिया का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी मामलों की जानकारी ली. साथ ही कंपनी के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:22 AM
पतरातू : सीआइएसएफ पूर्वी जोन के डीआइजी एसएन सिंह ने सोमवार को पीवीयूएनएल का निरीक्षण किया. इसके पूर्व डीआइजी के आगमन पर स्थानीय सीआइएसएफ बैरक में जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआइजी ने पीवीयूएनएल प्लांट एरिया का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी मामलों की जानकारी ली.
साथ ही कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों को प्लांट की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्लांट की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उन्होंने जवानों से बात कर उनको काम के प्रति प्रोत्साहित किया.
साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना. डीआइजी ने पत्रकारों से कहा कि पीवीयूएनएल कंपनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सीआइएसएफ के जवान किसी भी समस्या से निपटने में सक्षम हैं. मौके पर सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट एस भगत, असिस्टेंट कमांडेंट मेहुल शिंदे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version