रांची : टाटा स्टील का वर्कमैन इंस्पेक्टर ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
रांची : टाटा स्टील ने डीजीएमएस, चाईबासा के तत्वावधान में 10 दिवसीय वर्कमेंस इंस्पेक्टर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ किया. यह कार्यक्रम जेआरडीटीटीआइ, नोआमुंडी में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर डायरेक्टर माइंस सेफ्टी सतीश कुमार, ओएमक्यू डिवीजन के जीएम मनीष मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस 10 दिवसीय कार्यक्रम […]
रांची : टाटा स्टील ने डीजीएमएस, चाईबासा के तत्वावधान में 10 दिवसीय वर्कमेंस इंस्पेक्टर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ किया. यह कार्यक्रम जेआरडीटीटीआइ, नोआमुंडी में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर डायरेक्टर माइंस सेफ्टी सतीश कुमार, ओएमक्यू डिवीजन के जीएम मनीष मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में चाईबासा खान क्षेत्र के विभिन्न खानों के 150 से अधिक प्रतिभागियों को कौशल विकास पर प्रशिक्षण दिया जायेगा और खानों में कार्यस्थल की निरीक्षण तकनीक को बढ़ाया जायेगा. पूरे प्रशिक्षण मॉड्यूल को 1955 के खान नियम के तहत डिजाइन किया गया है. इस नियम के अनुसार अपने सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करना एक जिम्मेदार कॉरपोरेशन के लिए अनिवार्य है.
जेआरडीटीटीआइ में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसे खनन कार्यस्थल में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए डीजीएमएस के समन्वय से तैयार किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी वर्कमेन इंस्पेटरों के लिए 20 व्याख्यान और फील्ड विजिट आयोजित किये जायेंगे. समापन समारोह दो नवंबर 2018 को आयोजित किया जायेगा.