20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को विश्वगुरु का गौरव वापस दिलाने में शिक्षा संस्थान निभाएं भूमिका

एलपीयू का नौवां कन्वोकेशन, बोले उपराष्ट्रपति रांची/जालधंर : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नौवें वार्षिक कनवोकेशन में हिस्सा लिया. इस दीक्षांत समारोह में उन्होंने 54 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री तथा 98 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया. समारोह विश्वविद्यालय के श्री बदलेव राज मित्तल यूनीपोलिस ऑडिटोरियम में […]

एलपीयू का नौवां कन्वोकेशन, बोले उपराष्ट्रपति
रांची/जालधंर : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नौवें वार्षिक कनवोकेशन में हिस्सा लिया. इस दीक्षांत समारोह में उन्होंने 54 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री तथा 98 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया. समारोह विश्वविद्यालय के श्री बदलेव राज मित्तल यूनीपोलिस ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.
कनवोकेशन में अंतरराष्ट्रीय अखंडता की एक असाधारण झलक देखने को मिली, जब 70 से अधिक देशों के विद्यार्थियों को भी उनके भारतीय सहपाठियों के साथ-साथ डिग्रियां और प्रमाणपत्र मिले. इस अवसर पर डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद थे. उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि एलपीयू की ओर से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की वचनबद्धता प्रशंसनीय है. राष्ट्र के सामाजिक व आर्थिक बदलाव का मुख्य स्रोत शिक्षा ही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्च शिक्षा का मुख्य उद्देश्य भारत के प्राचीन गौरव को पुन: स्थापित करना है.
इसमें प्राइवेट सेक्टर को अहम भूमिका निभानी होगी. समारोह में उद्योग एवं व्यापार मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, लवली ग्रुप के चैयरमैन रमेश मित्तल, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल व प्रो-चांसलर रश्मि मित्तल के अलावा वाइस चैयरमेन नरेश मित्तल, वाइस चांसलर डॉ रमेश कंवर तथा राज्यसभा सांसद व पंजाब बीजेपी के प्रमुख श्वेत मलिक, एमएलए सोम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें