ओरमांझी : कुच्चू मेला आज, दुकानें सजी

ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला आज लगेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. झूले लग गये हैं. खेल-खिलौने सहित खाने-पीने की दुकानें सज गयी है. इस मेले का युवाओं को खास इंतजार रहता है. क्योंकि इसी मेला से लोग नये रिश्ते की शुरुआत करते हैं. मंगलवार को मेला स्थल पर गांव के महेंद्र पाहन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 6:37 AM
ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला आज लगेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. झूले लग गये हैं. खेल-खिलौने सहित खाने-पीने की दुकानें सज गयी है. इस मेले का युवाओं को खास इंतजार रहता है. क्योंकि इसी मेला से लोग नये रिश्ते की शुरुआत करते हैं. मंगलवार को मेला स्थल पर गांव के महेंद्र पाहन ने पूजा कर क्षेत्र में अमन-चैन की प्रार्थना की.
मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व प्रमुख चंपा देवी व ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी शामिल होंगे. शाम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा. मेला के आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रेम कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य पदधारी सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version