रांची : ग्रामीण चिकित्सक 29 को निकालेंगे रैली

रांची : भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, झारखंड के बैनर तले 29 अक्तूबर को राज्य भर के ग्रामीण चिकित्सक रैली निकाल कर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से गुहार लगायेंगे. संघ के बिहार-झारखंड प्रभारी डॉ संजीव कुमार भारती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मेें अगर कोई मरीज बीमार पड़ता है तो उसका प्राथमिक इलाज ग्रामीण चिकित्सक ही करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 9:06 AM
रांची : भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, झारखंड के बैनर तले 29 अक्तूबर को राज्य भर के ग्रामीण चिकित्सक रैली निकाल कर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से गुहार लगायेंगे.
संघ के बिहार-झारखंड प्रभारी डॉ संजीव कुमार भारती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मेें अगर कोई मरीज बीमार पड़ता है तो उसका प्राथमिक इलाज ग्रामीण चिकित्सक ही करते हैं, लेकिन सरकार हमलोगाें पर मुकदमा करती है और डिग्री नहीं हाेने का हवाला देकर कार्रवाई की जाती है. श्री भारती मंगलवार को प्रेस क्लब मेें प्रेस को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि जोखिम वाले स्थान व नक्सली क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण चिकित्सक रात में इलाज करते हैं, लेकिन प्रशासन कानून का हवाला देकर आर्थिक शोषण करती है. पैसे की उगाही भी की जाती है.
डॉ संजय यादव ने कहा कि हम सेवा देते हैं लेकिन सरकार हमारे साथ नक्सली व आतंकवादियों जैसा सलूक करती है. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विजय गोस्वामी, गौतम भंडारी व मन्नान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version