दुर्घटना में बालक की मौत से आक्रोश
जामकर्ता मृतक के परिजन को मुआवजा देने व घायलों का नि:शुल्क इलाज की मांग कर रहे थे
बुंडू : सोमवार को ताऊ मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हरीश मुंडा की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर लाये जाने पर गुटुहातु के ग्रामीणों ने शव के साथ शाम करीब चार बजे रांची-टाटा मार्ग को धुर्वा मोड़ के समीप एक घंटे तक जाम रखा. ग्रामीण मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, धक्का मारने वाले एंबुलेंस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार करने, दुर्घटना में घायल निर्मला व प्रमीला का नि:शुल्क इलाज कराने व दोनों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटा.
एंबुलेंस ने स्कूटी को लिया था चपेट में : जामटोली गांव के निकट गुटूहातू रोड में 108 एंबुलेंस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया था. जिससे स्कूटी सवार गुटूहातु गांव के हरीश मुंडा (11 वर्ष), निर्मला कुमारी (18 वर्ष) व प्रमीला कुमारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. तीनों रिश्ते मेें भाई-बहन हैं. बुंडू से घर लौट रहे थे. बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद इन्हें रिम्स भेज दिया गया था. निर्मला की कमर टूट गयी है. जबकि प्रमीला को भी गंभीर चोट आयी है.