तमाड़ : पत्नी की हत्या कर शव तीन दिन तक घर में छुपाये रखा
ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया तमाड़ थाना क्षेत्र के कुंदला गांव की घटना तमाड़ : थाना क्षेत्र के कुंदला निवासी जगमोहन मुंडा ने रविवार को अपनी पत्नी सरस्वती देवी (32 वर्ष) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी व शव को गायब करने की नीयत से तीन दिन तक घर […]
ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया
तमाड़ थाना क्षेत्र के कुंदला गांव की घटना
तमाड़ : थाना क्षेत्र के कुंदला निवासी जगमोहन मुंडा ने रविवार को अपनी पत्नी सरस्वती देवी (32 वर्ष) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी व शव को गायब करने की नीयत से तीन दिन तक घर में ही छुपाये रखा. जब घटना की भनक ग्रामीणों को लगी तो धीरे-धीरे यह बात गांव में आग की तरह फैल गयी. मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देर रात शव को अपने कब्जे में कर लिया. शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. वहीं आरोपी जगमोहन मुंडा को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जगमोहन मुंडा और उसकी पत्नी सरस्वती देवी केबीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गयी कि जगमोहन ने गुस्से में तेजदार हथियार से वार कर सरस्वती की हत्या कर दी तथा शव को घर में ही छुपा दिया.