रांची : व्यवसायी के अपहरण के आरोप में दो हुए गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा से कोलकाता जाने के नाम पर निकले जूता-चप्पल व्यवसायी उदय कुमार ठाकुर के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार मनीष और संजय सरदार को अरगोड़ा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. अपहरण में राजेश व अमित की संलिप्तता की बात सामने आयी है. उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. खबर […]
रांची : अरगोड़ा से कोलकाता जाने के नाम पर निकले जूता-चप्पल व्यवसायी उदय कुमार ठाकुर के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार मनीष और संजय सरदार को अरगोड़ा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
अपहरण में राजेश व अमित की संलिप्तता की बात सामने आयी है. उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस व्यवसायी को बरामद नहीं कर पायी है. पुलिस के अनुसार मनीष उदय को साथ लेकर निकला था, जबकि संजय सरदार गाड़ी चला रहा था.
उल्लेखनीय है कि उदय व मनीष साथ में एक अक्तूबर को कोलकाता जाने के लिए निकले थे. उनकी योजना कोलकाता से जूता-चप्पल लाकर दशहरा पूजा में बिक्री करने की थी. कुछ दिनों बाद मनीष घर लौट आया.
उसने उदय के परिजनों को बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है. उसे चतरा के हंटरगंज में अंतिम बाहर छोड़ा गया था. पुलिस पूर्व में मनीष को साथ लेकर हंटरगंज में छापेमारी कर चुकी है. लेकिन उदय के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.