रांची : इनकम टैक्स अधिकारी बन कर ठगी का प्रयास करनेवाला रांची से हुआ गिरफ्तार
रांची : इनकम टैक्स अधिकारी बन कर ठगी का प्रयास करनेवाले एसके बागची को कोतवाली पुलिस ने हिंदपीढ़ी के लेक रोड के समीप से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि एसके बागची जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना स्थित होटल क्रिस्टल में ठहरे हुए थे. वहां उनका एक लाख रुपये से अधिक का बिल […]
रांची : इनकम टैक्स अधिकारी बन कर ठगी का प्रयास करनेवाले एसके बागची को कोतवाली पुलिस ने हिंदपीढ़ी के लेक रोड के समीप से गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि एसके बागची जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना स्थित होटल क्रिस्टल में ठहरे हुए थे. वहां उनका एक लाख रुपये से अधिक का बिल हो गया है. इस बीच होटल वाले को चूना लगा कर वह वहां से भाग गये. इस संबंध में सीतारामडेरा थाना मेें प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार होटल संचालक जब एसके बागची से बिल भुगतान करने के लिए कहते, तो वह होटल में इनकम टैक्स की छापामारी करवाने की धमकी देते थे.
दो दिन पहले वह होटल के बिल का भुगतान किये बिना जमशेदपुर से रांची आ गये और यहां भी किसी को अपनी जाल में फंसाने की कोशिश में लगे थे. इस बीच कोतवाली पुलिस को उनके बारे में सूचना मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर भेज दिया़