Advertisement
रांची : मुगलसराय मंडल में एनआइ कार्यों के कारण कई ट्रेन रद्द रहेंगी
रांची : मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑनसोन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है. रांची-अजमेर एक्सप्रेस (18631) रांची से 25 अक्तूबर को रद्द रहेगी. अजमेर-रांची एक्सप्रेस (18632) अजमेर से 27 अक्तूबर को रद्द रहेगी. हटिया-आनंद विहार […]
रांची : मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑनसोन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है. रांची-अजमेर एक्सप्रेस (18631) रांची से 25 अक्तूबर को रद्द रहेगी. अजमेर-रांची एक्सप्रेस (18632) अजमेर से 27 अक्तूबर को रद्द रहेगी.
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12817) हटिया से 24, 26, व 28 अक्तूबर को रद्द रहेगी. वहीं, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12878) आनंद विहार से 25, 27 व 29 अक्तूबर को रद्द रहेगी. पुरी-अानंद विहार निलांचल एक्सप्रेस (12875) पुरी से 23, 26, व 28 अक्तूबर को रद्द रहेगी. जबकि आनंद विहार-पुरी निलांचल एक्सप्रेस (12876) आनंद विहार से 26, 28, व 30 अक्तूबर को रद्द रहेगी. संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस (18311) संबलुपर से 24 व 28 अक्तूबर को रद्द रहेगी. वहीं, बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस (18312) बनारस से 25 व 29 अक्तूबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
– पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) 23 व 28 अक्तूबर को मुरी, बरकाकाना, गढ़वा रोड, चुनार होकर जायेगी.
– नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 23 व 28 अक्तूबर को चुनार, गढ़वा रोड, बरकाकाना, मुरी होकर जायेगी.
डीएमयू ट्रेन के चलने की सूचना अब तक नहीं
रांची : रांची रेल मंडल को पिछले दिनाें उपलब्ध डीएमयू ट्रेन कब से चलेगी, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है. इस ट्रेन को बीआइटी-मेसरा लाइन में चलानी है. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को परीक्षण के लिए खड़गपुर भेजा गया है. वहां से आज तक यह ट्रेन वापस नहीं लौटी है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने पिछले दिनों रांची में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा था कि अक्तूबर माह में इस लाइन पर ट्रेन को चलायी जायेगी. इसके बाद डीएमयू ट्रेन रांची रेल मंडल में लाया गया था. उनके आश्वासन के बावजूद बीआइटी-मेसरा लाइन में डीएमयू ट्रेन का शुभारंभ नहीं हो सका है. इसका शुभारंभ कब होगा इसके बारे में मंडल के अधिकारियों के पास कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement