रांची : 30 अक्तूबर के बाद होगा एचइसी में एरियर का भुगतान

रांची : एचइसी कर्मियों को वर्ष 2007 का एरियर भुगतान 30 अक्तूबर के बाद होगा. यह सहमति मंगलवार को हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन व एचइसी प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद बनी. बैठक में एचइसी के कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, कार्मिक प्रमुख दीपक दूबे उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि एचइसी में आनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 9:29 AM
रांची : एचइसी कर्मियों को वर्ष 2007 का एरियर भुगतान 30 अक्तूबर के बाद होगा. यह सहमति मंगलवार को हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन व एचइसी प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद बनी. बैठक में एचइसी के कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, कार्मिक प्रमुख दीपक दूबे उपस्थित थे.
श्री सिंह ने कहा कि एचइसी में आनेवाले पारस अस्पताल में कर्मियों एवं पूर्व कर्मियों की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के संबंध में उच्च स्तरीय वार्ता होगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव कर्मचारी, जो एचइसी में लंबे समय से कम वेतन पर कार्य कर रहे थे तथा प्रबंधन के समक्ष कई बार अपनी मांगें रखी, लेकिन उनको न्याय नहीं मिला. इसके बाद वह न्यायालय गये, जहां उनके पक्ष में निर्णय आया. इसके बाद प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट गयी, लेकिन वहां प्रबंधन की अपील रद्द हो गयी. उनके बाद भी प्रबंधन अभी तक कोई निर्णय लिया है. यूनियन इस संबंध में जल्द से जल्द वार्ता करेगी

Next Article

Exit mobile version