रांची : डिस्टिलरी पार्क के चारों ओर खड़ी की जायेगी चहारदीवारी
रांची : कोकर में डिस्टिलरी पुल के समीप बने स्वामी विवेकानंद पार्क (डिस्टिलरी पार्क) के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. ऐसा असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए किया जायेगा. चहारदीवारी को कोई फांद न सके, इसलिए इसके ऊपर में कंटीले तार लगाये जायेंगे. पार्क की अव्यवस्था की सूचना पर मंगलवार को […]
रांची : कोकर में डिस्टिलरी पुल के समीप बने स्वामी विवेकानंद पार्क (डिस्टिलरी पार्क) के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. ऐसा असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए किया जायेगा. चहारदीवारी को कोई फांद न सके, इसलिए इसके ऊपर में कंटीले तार लगाये जायेंगे.
पार्क की अव्यवस्था की सूचना पर मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. पार्क के निरीक्षण के बाद डिप्टी मेयर ने कहा कि ठेकेदार द्वारा पार्क का मेंटनेंस नहीं किया जा रहा है. घास-फूस की कटाई नहीं होने के कारण पार्क बदरंग हो गया है. टहलने के लिए जो पेवर ब्लॉक लगाये गये हैं, वे भी जगह-जगह धंस गये हैं. डिप्टी मेयर ने इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आदेश भी दिया है.