रांची : 23 नवंबर तक सड़कों के गड्ढे नहीं भरे तो ज्योति बिल्डटेक को टर्मिनेट कर दें

नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को राजधानी के सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट की समीक्षा की. मंत्री ने कहा : पिछले तीन वर्षों से सीवरेज निर्माण के नाम पर निर्माण एजेंसी ज्योति बिल्डटेक ने शहर की सड़कों को बर्बाद कर के छोड़ दिया है. कहीं महीनों, तो कहीं सालों से सड़कों को खोद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को राजधानी के सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट की समीक्षा की. मंत्री ने कहा : पिछले तीन वर्षों से सीवरेज निर्माण के नाम पर निर्माण एजेंसी ज्योति बिल्डटेक ने शहर की सड़कों को बर्बाद कर के छोड़ दिया है.
कहीं महीनों, तो कहीं सालों से सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है. लोगों की परेशानी से एजेंसी को कोई मतलब नहीं है. मंत्री ने एजेंसी को गड्ढे भरने के लिए एक महीने का समय दिया. साथ ही यह भी कहा कि अगर 23 नवंबर के पहले गड्ढे नहीं भरे गये, तो एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया जाये.
रांची : प्रोजेक्ट भवन में अयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने निर्माण एजेंसी ज्योति बिल्डटेक की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया. कहा : सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए जिन मोहल्लों में काम शुरू हुआ है, वहां लोगों को बरसात और गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्षेत्र के लोग कंपनी द्वारा खोदे गये गड्ढे नहीं भरने की शिकायत लगातार कर रहे हैं. हरिहर सिंह लेन, बजरा, पिस्का मोड़ में तेल मिल गली समेत कई इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही हैं. सीवरेज प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के कारण मोहल्लों में सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
बार-बार एक्सटेंशन की मांग न करे एजेंसी : समीक्षा बैठक में मौजूद नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि एजेंसी काम पूरा करने के लिए बार-बार एक्सटेंशन की मांग न करे. 31 मार्च 2019 तक हर हाल में सीवरेज प्रोजेक्ट फेज-1 का काम पूरा करना होगा. तय समय तक काम नहीं होने पर एजेंसी का परफॉर्मेंस और बैंक गारंटी काट कर दंडित किया जायेगा. श्री सिंह ने ट्रेंचलेस वर्क जल्दी पूरा करने और एसटीपी निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने नगर आयुक्त मनोज कुमार को सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछने के बाद इलाके का सर्वे कराकर सड़कों को नये सिरे से बनाने के लिए कहा. बताया कि जरूरत पड़ने पर सरकार नगर निगम को अतिरिक्त राशि भी प्रदान कर सकती है.
तीन साल पहले शुरू हुई योजना, लागत 359 करोड़
राजधानी में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने की योजना तीन वर्ष पहले शुरू हुई थी. इसका कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट लगभग 359 करोड़ों रुपये है. इसमें कुल 192 किलोमीटर तक सीवरेज पाइप लाइन बिछायी जानी है. 181 किलोमीटर लूप लाइन और 11 किलोमीटर ट्रंक लाइन भी बिछायी जानी है. निर्माता एजेंसी के अनुसार अब तक ट्रंक लाइन में तीन किलोमीटर का पाइप बिछाया जा चुका है. जबकि, लूप लाइन में 113 किलोमीटर पाइप बिछाने का काम पूरा किया जा चुका है. रातू रोड, हरमू और एचइसी में बनेगा वेंडर मार्केट
नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर निगम को रातू रोड में गैलेक्सिया मॉल के पीछे, हरमू स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास और एचइसी क्षेत्र में भी नगर निगम की जमीन पर वेंडर मार्केट की योजना बनाने के निर्देश दिये. इससे बिरसा चौक, किशोर गंज चौराहा और रातू रोड का ट्रैफिक भी दुरुस्त करने में सहायता मिलेगी.
मालूम हो कि पूर्व में राज्य के निकायों को प्रत्येक 50,000 की आबादी पर एक वेंडर मार्केट का निर्माण करने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक के दौरान मंत्री ने शहर की सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया. कहा कि शहर के कुछ वार्डों में सफाई व्यवस्था में सेल्फ हेल्प ग्रुप की सहायता ली जा सकती है. उनहोंने पत्तों को कंपोस्ट पिट लगाकर डिस्पोजल करने को कहा. बैठक में रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, नगर विकास और नगर निगम के अधिकारियों के अलावा सीवरेज प्रोजेक्ट का काम कर रही एजेंसी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >