रांची : एफसीआइ मैनेजर का पुत्र लापता

रांची : भारतीय खाद्य निगम रांची के मैनेजर (सामान्य) व चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी हर गोविंद रजक का पुत्र प्रीतम आनंद (19 वर्ष) 23 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से लापता है. वह अपनी सफेद रंग की स्कूटी (जेएच 01 सीजे-0520) से घर से अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कह कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 1:05 AM
रांची : भारतीय खाद्य निगम रांची के मैनेजर (सामान्य) व चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी हर गोविंद रजक का पुत्र प्रीतम आनंद (19 वर्ष) 23 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से लापता है. वह अपनी सफेद रंग की स्कूटी (जेएच 01 सीजे-0520) से घर से अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कह कर निकला है.
प्रीतम सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के 12वीं में साइंस स्ट्रीम का छात्र है. इस संबंध में हर गोविंद रजक ने चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने सनहा में लिखा है कि अप्रैल महीने में उसका एक्सीडेंट हुआ था. इस घटना में उसके सिर में चोट लगी थी. उसके बाद से वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है.