रांची : बड़गाईं में तनाव पैदा करनेवालों को सदर पुलिस देती है संरक्षण

विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को दी जानकारी रांची : विशेष शाखा की रिपोर्ट के अनुसार बड़गाईं में धार्मिक तनाव और विवाद उत्पन्न करनेवाले सरफराज के सहयोगी हाजी अख्तर को सदर थाना की पुलिस संरक्षण देती है. संरक्षण देने का यह काम सदर थाना के जमादार हरेंद्र करते हैं. हरेंद्र हाजी हुसैन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 5:54 AM
विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को दी जानकारी
रांची : विशेष शाखा की रिपोर्ट के अनुसार बड़गाईं में धार्मिक तनाव और विवाद उत्पन्न करनेवाले सरफराज के सहयोगी हाजी अख्तर को सदर थाना की पुलिस संरक्षण देती है. संरक्षण देने का यह काम सदर थाना के जमादार हरेंद्र करते हैं.
हरेंद्र हाजी हुसैन के समर्थक भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार 20 अक्तूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़गाईं बस्ती में एक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और माहौल खराब करनेवाला ऑडियो वायरल किया गया था. यह काम व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े व्यक्ति सरफराज ने किया था. लेकिन सरफराज को सदर थाना की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में यहां के अलावा दूसरे राज्य के कई लोग जुड़े हुए हैं. इनका उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार भी करना है, ताकि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके. इस ग्रुप के जरिये एक पक्ष के लोगों को एकजुट करने का भी प्रयास किया जा रहा है. विशेष शाखा ने इस बात की सूचना रांची एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दी है.
उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट के पहले 22 अक्तूबर को विशेष शाखा बड़गाईं में विवाद उत्पन्न करनेवालों के रूप में हाजी अख्तर, वार्ड पार्षद और सरफराज के खिलाफ एक अलग रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी रांची एसएसपी को दे चुकी है.
सिटी एसपी को जांच की जिम्मेवारी : विशेष शाखा की रिपोर्ट पर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने मामले में जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी अमन कुमार को सौंपी है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी, उस पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
थाना के जमादार हरेंद्र पर है संरक्षण देने का आरोप
हुस्ना आरा व हाजी अख्तर बोले : हमारे खिलाफ रची जा रही साजिश
सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं निवासी वार्ड पार्षद हुस्ना आरा और हाजी अख्तर ने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. साथ ही उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बड़गाईं विवाद में एक पक्ष के लोगों को भड़काने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. हाजी अख्तर ने कहा कि वह गांव में शांति भंग होने की स्थिति में पुलिस पदाधिकारियों को तनाव नियंत्रण करने में सहयोग करते हैं. दोनों ने यह कि बताया कि बड़गाईं में तनाव फैलाने से संबंधी जिस एजेंसी ने उनकी भूमिका पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की है, उन लोगों ने हमसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया और हमारे खिलाफ जांच रिपोर्ट तैयार कर दी.
हाजी अख्तर ने कहा कि उन्हें सदर थाना की पुलिस कोई संरक्षण नहीं देती है. गांव का लड़का होने के कारण वह सरफराज को जानते हैं. लेकिन सरफराज क्या करता है और किस व्हाट्सएप ग्रुप में क्या करता है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version