सुहाग का पर्व : 27 को करवा चौथ का व्रत, शुरू हो गयी है तैयारी, सज गये हैं बाजार
27 वर्षों बाद करवा चौथ बनेगा खास रांची़ : करवा चौथ. सुहाग की सलामती की दुआ मांगने का दिन. सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करेंगी. इस दिन आसमान में चौथ की चांदनी बिखरेगी. अरमानों का चांद खिलेगा. चंदा जैसी सजी-धजी दुल्हन चलनी से चंद्रमा का दीदार करेंगी. पति की लंबी आयु के लिए चांद से दुआ […]
27 वर्षों बाद करवा चौथ बनेगा खास
रांची़ : करवा चौथ. सुहाग की सलामती की दुआ मांगने का दिन. सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करेंगी. इस दिन आसमान में चौथ की चांदनी बिखरेगी. अरमानों का चांद खिलेगा. चंदा जैसी सजी-धजी दुल्हन चलनी से चंद्रमा का दीदार करेंगी. पति की लंबी आयु के लिए चांद से दुआ मांगेंगी. सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. इस व्रत में पति के लिए दिन भर निर्जला उपवास रखने की परंपरा है़ करवा चौथ की तैयारी शुरू हो गयी है. सुहागिन महिलाओं के चेहरे पर व्रत की खुशी झलक रही है़ बेसब्री से शनिवार का इंतजार है़ हर कोई सोलह शृंगार के लिए उत्साहित है़ करवा चौथ 27 अक्तूबर है. शाम 7.58 बजे तृतीया समाप्त हो रही है.
डाॅ सुनील वर्मन ने बताया कि तृतीया समाप्त होते ही चतुर्थी लग जायेगी. यह रविवार शाम 6:23 तक रहेगी. शनिवार को चंद्र दर्शन शाम 7.37 बजे किया जा सकता है़ इस दिन चंद्रमा की राशि रोहिणी मिलने से भी इसका महत्व बढ़ गया है़ यह योग 27 वर्षों के बाद बन रहा है़ यह दुर्लभ योग इस बार करवा चौथ को खास बनायेगा़ इस बार अमृत सिद्धि और स्वार्थ सिद्धि योग है़
20 वर्षों से कर रही हूं करवा चौथ
आशा केडिया (पति राजेश केडिया) कहती हैं कि हमारी शादी के 20 वर्ष हो चुके हैं. उसी समय से करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. मेरे लिए यह व्रत काफी महत्व रखता है़
इस दिन का इंतजार वर्ष भर रहता है़ पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सोलह शृंगार के साथ पति की लंबी आयु के लिए पूजा करना सुकून देता है. सुबह में पूजा-पाठ करते हुए कथा सुनती हूं. शाम को पूरा परिवार इकट्ठा होता है और पूजा करता है. प्रसाद के रूप में चूरमा, दाल बाटी, हलवा, पूड़ी-सब्जी आदि तैयार किया जाता है. शाम में पूजा के बाद पति का आशीर्वाद लेती हूं.
पति के तोहफे का रहता है इंतजार
ज्योति खाेसला (पति दीपक खोसला) कहती हैं कि पति की लंबी आयु के लिए 22 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. पति हर वर्ष कुछ न कुछ तोहफा जरूर देते हैं. करवा चौथ के पूर्व सास सुहाग की सामग्री देती हैं, जिसे सरगी कहा जाता है. शाम को पूरा परिवार इकट्ठा होता है और विधि-विधान से पूरा-अर्चना होती है. करवा चौथ की तैयारी शुरू हो गयी है़ इस व्रत के प्रति बड़ी आस्था है़ पति जहां भी रहेंगे करवा चौथ का व्रत उनकी सदा रक्षा करेगा़ इस बार भी सोलह शृंगार करूंगी. पति की लंबी आयु के लिए कामना करूंगी.
53 वर्षों से कर रही हूं करवा चौथ
पुष्पा अग्रवाल (पति राजकुमार अग्रवाल) 53 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. वह कहती हैं कि इतने वर्ष बाद भी पूजा में कोई बदलाव नहीं आया है़
जहां भी रहती हूं, करवा चौथ जरूर करती हूं. हम लोगों में सरगी की परंपरा नहीं है. करवा चौथ की सुबह में भी पूजा की परंपरा है. फिर शाम को पूजा के बाद व्रत तोड़ती हूं. कई बार पति काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहते, हैं तो उनकी तस्वीर देख कर ही व्रत तोड़ना पड़ता है. यह व्रत हर सुहागिन के लिए काफी सुखद संयोग है. अपार्टमेंट की महिलाएं साथ में पूजा करती हैं.
और ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी की रहनेवाली निशा सलूजा (पति विशाल सलूजा) कहती हैं कि करवा चौथ का व्रत काफी खास रहता है. हर वर्ष इसके लिए विशेष तैयारी होती है़
अब ताे पहली बार से भी ज्यादा सुंदर दिखने का शौक रहता है. हमारे घर में करीब 40 वर्षों से आस-पास की महिलाएं पूजा करने आती हैं. यह परंपरा मेरी सास ने शुरू की है. पति जब तारीफ और तोहफा देते हैं, तो अच्छा लगता है. मुझे याद है जब 17 साल पहले पहली बार व्रत की थी. उस समय मेरी सास ने सोने का सेट और पति ने तोहफा के रूप में रिंग दिया था.