रांची : बोरिया-बिस्तर समेटना होगा भाजपा सरकार को, चल रहा है गठबंधन का काम : हेमंत सोरेन

रांची : आनेवाले समय में राज्य की रघुवर सरकार को बोरिया-बिस्तर समेटना होगा. यह बात गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के मधुबन में पत्रकारों से बातचीत में कही.महागठबंधन में लोकसभा व विधानसभा सीटों के बंटवारे पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है. पूरी प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 6:50 AM
रांची : आनेवाले समय में राज्य की रघुवर सरकार को बोरिया-बिस्तर समेटना होगा. यह बात गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के मधुबन में पत्रकारों से बातचीत में कही.महागठबंधन में लोकसभा व विधानसभा सीटों के बंटवारे पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है. पूरी प्रक्रिया के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
बाबूलाल मरांडी से गठबंधन को लेकर मुलाकात के सवाल पर हेमंत ने कहा कि बाबूलाल से हाल के दिनों में भेंट तो नहीं हुई है, लेकिन यदा-कदा मुलाकात होती रहती है. श्री सोरेन ने मधुबन में कर्मचारियों के आंदोलन पर कहा कि यहां के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है. इसकी जानकारी ली जा रही है.
जरूरत पड़ने पर आंदोलन होगा. इससे पहले मधुबन में आयोजित जनसभा में भी हेमंत ने रघुवर सरकार पर हमला बोला. कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार दानवी चेहरा लाकर झारखंड के गरीबों का शोषण कर रही है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों और अपना भला चाहती है.
भाजपा सरकार में योजना के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है. जिस तरह पॉकेटमारों का गैंग जब किसी का पॉकेट मारता है तो उसके साथी ही चोर-चोर चिल्लाते हैं और लोगों का ध्यान भटकाते हैं. यही काम भाजपा सरकार कर रही है.
भाजपा को हराना ही यूपीए का मकसद : बाबूलाल
रांची झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में कहा कि महागठबंधन को मजबूत करने के लिए मजबूत रणनीति बन रही है. उन्होंने गैर भाजपाई दलों से आग्रह किया है कि राज्य हित में यूपीए में शामिल हो जाएं.
एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा व विधानसभा को ध्यान में रखकर ही रणनीति बनेगी. दोनों ही चुनावों में हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार होना होगा. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यूपीए की बैठक में ही सभी के विचार-विमर्श के बाद उचित निर्णय लिये जायेंगे. सीटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस सीट पर जो दल भाजपा को हराने की स्थिति में होगा उन्हें वह सीट दी जायेगी.
भाजपा को हराना ही यूपीए का एक मात्र मकसद होगा. आजसू के सुदेश महतो की स्वार्थ की राजनीति पर श्री मरांडी ने कहा कि देश व प्रदेश की जो हालत है ऐसे समय में भाजपा को सत्ता से दूर रखना प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ लोगों को जागने का अवसर मिलता है.

Next Article

Exit mobile version