शराबबंदी की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने निकली थी महिलाएं
रांची : शराबबंदी की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने निकली महिला कांग्रेस की सदस्यों के साथ पुलिस की जम कर नोकझोंक हुई. पुलिस ने महिलाओं को एसएसपी कार्यालय के समक्ष रोका, तो पुलिसकर्मियों व महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर खेलगांव ले गयी. हालांकि शाम में सभी को छोड़ दिया गया.
इससे पहले महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुईं. यहां से हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर पैदल मार्च करती हुई आगे बढ़ीं.
महिलाएं सरकार विरोधी नारा लगा रही थीं. मोरहाबादी से आने के क्रम में पुलिस ने बैरेकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोका. इसके बाद महिलाएं एसएसपी कार्यालय की तरफ बढ़ने लगीं. यहां पर पुलिस ने रोका तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई.
इसके बाद महिलाएं एसएसपी कार्यालय के समक्ष बैठ कर सरकार विरोधी नारा लगाने लगीं. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन किसी ने एक न सुनी. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह कर रही थीं. घेराव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए.
गुंजन सिंह ने कहा कि राज्य में शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी रघुवर सरकार कान में तेल डाल कर सोयी हुई है. हातमा बस्ती में शराब से हुई मौत के बाद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि अविलंब शराबबंदी की जाये. कहा कि अगर शराबबंदी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
घेराव कार्यक्रम में बॉबी भगत, दीपिका पांडेय सिंह, सुंदरी तिर्की, राखी कौर, मेरी तिर्की, झरना, पुनिता चौधरी, शीलू कौर, साधना देवी, सीमा एक्का, गौरी बेदिया, गौरी मल्लिक, बसंती देवी, इंदुमति मुंडू, आंदित खलखो, सरिता कच्छप, राशन कच्छप, माधुरी भेंगरा, अनीता गुड़िया, हर्षिक बागे, शीतल गुड़िया समेत कई महिलाएं शामिल थीं.