Advertisement
रांची : सरकार पूरे राज्य में ग्रामोद्योग का जाल बिछायेगी, स्कूली बच्चों का ड्रेस तैयार करेंगे एसएचजी : रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पूरे राज्य में ग्रामोद्योग का जाल बिछायेगी. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)की महिलाओं से स्कूली बच्चों का ड्रेस तैयार कराया जायेगा. महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद इन्हें सिलाई मशीन दी जाये, ताकि वे अपने घर में ड्रेस तैयार कर सकें. महिलाओं की ओर […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पूरे राज्य में ग्रामोद्योग का जाल बिछायेगी. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)की महिलाओं से स्कूली बच्चों का ड्रेस तैयार कराया जायेगा. महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद इन्हें सिलाई मशीन दी जाये, ताकि वे अपने घर में ड्रेस तैयार कर सकें. महिलाओं की ओर से तैयार ड्रेस को सरकार खरीदेगी.
दास ने यह घोषणा गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में झारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित दीवाली मेला के उद्घाटन समारोह में की. दीवाली मेला 25 से 29 अक्तूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि मेला में मिठास होती है. यह आपसी मेल जोल बढ़ाने का काम करता है. जेसोवा सामाजिक दायित्वों का निवर्हन कर रही है.
हर दिन घर को रखें स्वच्छ : सीएम ने कहा कि दीवाली में हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, ताकि मां लक्ष्मी का प्रवेश हमारे घरों में हो. झारखंड में हमें हर दिन दीवाली मान कर अपने घर को स्वच्छ रखना है, ताकि मां लक्ष्मी का एक दिन नहीं, 365 दिन हमारे घरों में वास हो.
हमें पारंपरिक तरीके से दीवाली बनाना चाहिए. दीवाली का संबंध दीया से है. यह कुम्हार परिवार के रोजगार से जुड़ा है. अत: हमें प्रयास करना चाहिए कि आधुनिकता के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा पारंपरिक तरीके से त्योहार मनायें. हमें मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी समान का उपयोग हो.
मौके पर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी रुखमणी देवी, कुमुद चौधरी, दिव्या त्रिपाठी, रंजना स्वरूप, सरिता पांडेय, ऋचा संचिता, मिली सरकार, अनिता शर्मा, मंजू प्रसाद, मिनी सिंह, अमिता खंड़ेलवाल, प्रभा रहाटे, अनिता सिन्हा, निक्की टोप्पो, मनु झा, ज्योति भजंंत्री समेत जेसोवा की कई सदस्य मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement