इटकी : कार ने महिला को कुचला

इटकी : इटकी-रांची मार्ग पर इटकी मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क पार कर रही एक महिला को कार ने कुचल दिया. मृतका की पहचान इटकी कोयरी टोला निवासी अनिता देवी (35 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार अनिता देवी अपने पति अनिल महतो के साथ मोटरसाइकिल से खेत में काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:16 AM
इटकी : इटकी-रांची मार्ग पर इटकी मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क पार कर रही एक महिला को कार ने कुचल दिया. मृतका की पहचान इटकी कोयरी टोला निवासी अनिता देवी (35 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार अनिता देवी अपने पति अनिल महतो के साथ मोटरसाइकिल से खेत में काम करने जा रही थी.
खेत पहुंचने से पूर्व वह मोटरसाइकिल सेउतर कर सड़क पार करने लगी. इसी बीच इटकी की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उसे चपेट में ले लिया. कार महिला को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया.
बाद में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, बीडीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी राम अवतार व पंसस जगमोहन महतो के आश्वासन पर माने. बीडीओ ने मृतका के दाह संस्कार के लिए उसके पति को तत्काल तीन हजार रुपये दिये.
साथ ही पारिवारिक दुर्घटना लाभ योजना सहित अन्य सरकारी सहायता कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद देने का आश्वासन दिया. मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र है. घटनास्थल पर पहुंची एक पुत्री मां का शव देखते ही बेहोश हो गयी. वहीं परिजनों की चीख-पुकार से वहां का माहौल गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version