रांची : ओरमांझी से मिले शव की पहचान चुटिया के सुरेंद्र साहू के रूप में हुई

परिजनों ने हत्या का आरोप लगा चुटिया थाना का घेराव किया, ऑटो चालक की गिरफ्तारी की मांग रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के सपाही नदी पुल के समीप से बुधवार को एक शव बरामद हुआ था. शव की पहचान गुरुवार को सुरेंद्र साहू के रूप में की गयी. सुरेंद्र चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनी गली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 9:23 AM
परिजनों ने हत्या का आरोप लगा चुटिया थाना का घेराव किया, ऑटो चालक की गिरफ्तारी की मांग
रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के सपाही नदी पुल के समीप से बुधवार को एक शव बरामद हुआ था. शव की पहचान गुरुवार को सुरेंद्र साहू के रूप में की गयी.
सुरेंद्र चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनी गली के रहने वाले थे. वे मंगलवार की रात चुटिया थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के समीप एक मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गये थे. घटना के बाद घायल सुरेंद्र साहू को ऑटो चालक ऑटो में बैठा कर वहां से भाग निकला था.
परिवार के लोगों ने विभिन्न अस्पताल में जाकर सुरेंद्र साहू की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनकी पत्नी रीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक पर हत्या कर आरोप लगाते हुए गुरुवार को चुटिया थाने का घेराव किया.
लोगों ने ऑटो चालक की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी भी चुटिया थाना पहुंचे. उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी थी. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद उनकी जान बच सकती थी.
परिजनों को सहायता राशि दी
जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल मृतक के परिजनों से मिलने चुटिया थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. सरकार से परिवार को मुआवजा दिलाने, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी, छोटे बेटे की पढ़ाई की व्यवस्था करने और दोनों बेटियों की शादी कराने की मांग की है. उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये भी दिये.

Next Article

Exit mobile version