रघुवर दास का एलान, झारखंड में किसानों के लिए बन रहा अलग फीडर, हर दिन छह घंटे मिलेगी बिजली
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास नेशनिवारको यहां कहा कि कृषि में लगातार लागत बढ़ रही है. उस एवज में किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. लिहाजा कृषि में तकनीक का इस्तेमाल कर लागत कम करने के साथ ही उपज बढ़ायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में […]
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास नेशनिवारको यहां कहा कि कृषि में लगातार लागत बढ़ रही है. उस एवज में किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. लिहाजा कृषि में तकनीक का इस्तेमाल कर लागत कम करने के साथ ही उपज बढ़ायी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार किसानों को नयी तकनीक व आधुनिक खेती की जानकारी हासिल करने के लिए इस्राइल भेज रही है. ये किसान वहां से खेतीके नये तरीके सीखकर झारखंड के किसानों को भी प्रशिक्षित करेंगे.
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस्राइल जानेवाले किसानों के दूसरे जत्थे में शामिल 21 किसानों को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. पारंपरिक खेती से यह संभव नहीं है.
सीएम ने कहा कि कृषि के साथ-साथ बागवानी, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, फल-सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सब्जी का उत्पादन बड़ेपैमाने पर होता है.
मुख्यमंत्री ने किसानों को को-ऑपरेटिव बनाने के सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में 30 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज बन रहे हैं. इनके संचालन का काम भी किसानों के को-ऑपरेटिव को दिया जायेगा.
दास ने बताया कि किसानों की बिजली की समस्या के समाधान के लिए सरकार कृषि के लिए अलग फीडर बना रही है. अगले साल से यह काम करना शुरू करेगा. इससे किसानों को खेती के लिए प्रतिदिन छह घंटे बिजली मिलेगी. इस्राइल जाने वाली टीम का नेतृत्व दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार करेंगे.