रांची : देर रात एसएसपी हुलिया बदल कर निकले सुरक्षा का जायजा लेने, सोये या वसूली करते मिले पुलिसकर्मी, सभी निलंबित

अमन तिवारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पेट्रोलिंग वाहनों की चेकिंग रांची : राजधानी और आस-पास के इलाके में क्राइम कंट्रोल के लिए इन दिनों एसएसपी रांची अनीश गुप्ता खुद देर रात तक हुलिया बदल कर टीम के साथ छापेमारी कर रहे हैं. खुद अपराधियों के बारे में सूचना एकत्र कर रहे हैं, साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 8:54 AM
अमन तिवारी
विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पेट्रोलिंग वाहनों की चेकिंग
रांची : राजधानी और आस-पास के इलाके में क्राइम कंट्रोल के लिए इन दिनों एसएसपी रांची अनीश गुप्ता खुद देर रात तक हुलिया बदल कर टीम के साथ छापेमारी कर रहे हैं. खुद अपराधियों के बारे में सूचना एकत्र कर रहे हैं, साथ ही पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों की मुस्तैदी भी जांच रहे हैं.
पिछले दिनों एसएसपी की चेकिंग के दौरान क्राइम कंट्रोल के लिए तैनात अफसर और जवान या तो हथियार के साथ सोते हुए मिले या वसूली करते हुए पाये गये. कुछ अफसर तो ड्यूटी के दौरान हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से गायब भी मिले. ऐसे अफसर और जवानों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले में हाइवे पेट्रोलिंग-01 की पूरी टीम भी शामिल है.
21 अक्तूबर: वसूली करते मिले पुलिसकर्मी
एसएसपी बेड़ो थाना क्षेत्र में तैनात हाइवे पेट्रोलिंग-05 वाहन की चेकिंग करने पहुंचे. मौके पर पाया कि पेट्रोलिंग वाहन का चालक सब्जी वाहन से वसूली कर रहा है. पेट्रोलिंग गाड़ी में तैनात जमादार अब्दुल माजिद, हवलदार लव सिंह और सिपाही सोमा उरांव उसे वसूली करते देख रहे हैं. एसएसपी ने उक्त आरोप में सभी को निलंबित कर दिया.
21 अक्तूबर : ड‍‍्यूटी पर अनुपस्थित मिले दो जमादार
एसएसपी ने मेदांता अस्पताल के पास खड़ी हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी-08 की चेकिंग की. इस दौरान वाहन पर तैनात जमादार अनिल टोप्पो अनुपस्थित पाये गये. वहीं, एसएसपी ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र में तैनात हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी-14 की भी चेकिंग की. इस दौरान प्रभारी जमादार ललन सिंह अनुपस्थित पाये गये. एसएसपी ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version