23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से थाईलैंड के लिए उड़ान भरेगा GoAir का विमान, जानें कितना देना होगा किराया

रांची : विदेश भ्रमण के शौकीन लोगों के लिए छुट्टियों से पहले ही बहुत बड़ी खुशखबरी. पर्यटन के शौकीन लोगों को यह खबर दोहरी खुशी देगा. अपनी रांची से थाईलैंड के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. रविवार (28 अक्तूबर, 2018) की शाम 7:15 बजे गो एयरवेज का विमान G8-484/21 बिरसा मुंडा […]

रांची : विदेश भ्रमण के शौकीन लोगों के लिए छुट्टियों से पहले ही बहुत बड़ी खुशखबरी. पर्यटन के शौकीन लोगों को यह खबर दोहरी खुशी देगा. अपनी रांची से थाईलैंड के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. रविवार (28 अक्तूबर, 2018) की शाम 7:15 बजे गो एयरवेज का विमान G8-484/21 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यह इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी. मुंबई के रास्ते विमान रात के 10 बजे थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. फुकेट से अगले दिन सुबह 8:30 बजे फुकेट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट G8 32 दिन में 11:55 बजे रांची पहुंच जायेगी.

थाईलैंड की सस्ती यात्रा करने के लिए आपको पहले टिकट बुका करा लेना होगा. 28 अक्तूबर, 2018 को इस विमान से यात्रा करने वालों को 14,716 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें बेस फेयर 13,128 रुपये है, तो टैक्स एवं फीस के रूप में यात्रियों को 1,588 रुपये का भुगतान करना होगा. 02 नवंबर को यात्रा की प्लानिंग करने वालों को फुकेट जाने के लिए 38,509 रुपये का भुगतान करना होगा.

फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रांची लौटते समय यही किराया 02 नवंबर को 24,948 रुपये है. 29 अक्तूबर को थाईलैंड से झारखंड आने वालों को 15,525 रुपये टिकट के लिए देने पड़ेंगे. यदि आप रिटर्न फ्लाइट की टिकट कटाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 32,298 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें 28,566 रुपये बेस प्राइस है और टैक्स एवं फीस के रूप में आपको 3,732 रुपये का भुगतान करना होगा.

गोएयर की साइट पर स्पष्ट है कि ऑनलाइन भुगतान करने पर प्रति यात्री 350 रुपये कनवीनियंस फीस का भुगतान करना होगा. यह रिफंडेबल नहीं होगा. यदि आप रिटर्न टिकट ले रहे हैं, तो आपको एक यात्री के टिकट पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा.

इससे पहले रांची से सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स उपलब्ध थीं. झारखंड से इंटरनेशन फ्लाइट शुरू होने पर विदेशों की यात्रा करने वालों में खुशी का माहौल है. वहीं, पर्यटन के शौकीनों ने भी इस सेवा की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त किया है. लोगों ने कहा कि विदेश जाने में उनका बहुत वक्त जाया हो जाता था. पैसे खर्च होते थे सो अलग. अब उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. लोगों नेकहाकिसरकारको अन्य देशों के लिए भी कुछ फ्लाइट्स की शुरुआत करने के लिए विमानन कंपनियों सेबातचीतकरनी चाहिए.

रांची से फुकेट : यात्रा की तारीख और एक पैसेंजर का किराया
यात्रा की तारीख किराया रुपये में
28 अक्तूबर, 2018 14,716
30 अक्तूबर, 2018 15,933
31 अक्तूबर, 2018 14,716
01 नवंबर, 2018 15,733
02 नवंबर, 2018 38,509
फुकेट से रांची : यात्रा की तारीख और एक पैसेंजर का किराया
यात्रा की तारीख किराया रुपये में
29 अक्तूबर, 2018 15,525
30 अक्तूबर, 2018 16,409
31 अक्तूबर, 2018 17,582
01 नवंबर, 2018 19,474
02 नवंबर, 2018 24,948
03 नवंबर, 2018 19,179

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें