रांची : रांची समेत पूरे राज्य में बिजली की लोड शेडिंग
सुबह से एक-एक घंटे पर काटी जा रही थी बिजली टीवीएनएल की एक यूनिट बंद है सिकिदिरी ने भी हाथ खड़े किये रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के बड़े हिस्सों में शनिवार को लोड शेडिंग की गयी. शनिवार की सुबह से ही एक-एक घंटे पर बिजली की कटौती हो रही थी. बताया गया कि […]
सुबह से एक-एक घंटे पर काटी जा रही थी बिजली
टीवीएनएल की एक यूनिट बंद है सिकिदिरी ने भी हाथ खड़े किये
रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के बड़े हिस्सों में शनिवार को लोड शेडिंग की गयी. शनिवार की सुबह से ही एक-एक घंटे पर बिजली की कटौती हो रही थी. बताया गया कि उत्पादन कम होने की वजह से ऐसा हुआ. इस कारण रांची, खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, गढ़वा, दुमका, पाकुड़, देवघर, साहेबगंज जिलों में लगातार लोड शेडिंग हो रही थी. सबसे अधिक प्रभाव रांची में ही पड़ा है. बताया गया गया कि सुबह छह बजे से ही हर एक घंटे पर बिजली काटी जा रही थी. फिर एक घंटे बाद ही बिजली आ रही थी.
कोयला संकट का असर उत्पादन पर पड़ा
टीवीएनएल के ललपनिया स्थित टीटीपीएस में कोयला न मिलने की वजह से एक यूनिट बंद कर दी गयी है. अब केवल एक ही यूनिट चल रही है. कम कोयला मिलने की वजह से इस यूनिट से उत्पादन भी 210 मेगावाट की जगह 160 मेगावाट हो रहा था. वहीं आधुनिक पावर प्लांट में भी कोयले की कमी हो गयी है. इस कारण उत्पादन कम हो रहा है.
आधुनिक द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 185 मेगावाट की जगह मात्र 125 मेगावाट बिजली दी जा रही थी. इधर, पानी की कमी के चलते सिकिदिरी हाइडल को उत्पादन बंद करना पड़ा. सिकिदिरी से 120 मेगावाट बिजली मिलती है.
यानी राज्य में लगभग 275 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. पीक आवर में डिमांड 1250 मेगावाट की थी, जबकि बिजली 975 मेगावाट ही मिल रही थी. शाम में सेंट्रल पूल से अतिरिक्त बिजली की मांग झारखंड द्वारा की गयी. पर सेंट्रल पूल में पीक आवर में रेट 20 रुपये प्रति यूनिट से भी अधिक था. इस कारण अतिरिक्त बिजली नहीं ली गयी.