रांची : करवाचौथ पर हुआ चांद का दीदार, सुहागिनों ने खोला व्रत
रांची : करवा चौथ का त्योहार शनिवार को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. सभी सुहािगनों के दिन भर के लंबे इंतजार के बाद आसमान में चांद दिखायी दिया. सुहागिनों ने चांद और पति का चेहरा देख कर अपने व्रत खोले. महिलाओं ने अपने प्रियतम के हाथ से पानी और खाने का पहला निवाला खाकर […]
रांची : करवा चौथ का त्योहार शनिवार को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. सभी सुहािगनों के दिन भर के लंबे इंतजार के बाद आसमान में चांद दिखायी दिया. सुहागिनों ने चांद और पति का चेहरा देख कर अपने व्रत खोले.
महिलाओं ने अपने प्रियतम के हाथ से पानी और खाने का पहला निवाला खाकर अपना व्रत पूरा किया. इस बार करवा चौथ का त्योहार एक महासंयोग के साथ मनाया गया. 27 साल बाद यह संयोग आया था. इस बार करवा चौथ के व्रत पर अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि का योग बना था. इससे करवा चौथ का महत्व इस बार और भी बढ़ गया था.
व्रतियों ने कहा
इस बार करवा चौथ व्रत का मेरा 14वां वर्ष था. मैंने अन्य महिलाओं के साथ मिल कर चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की और पति की लंबी आयु की कामना की. करवा चौथ की सबसे खास बात यह है कि इस व्रत में व्रतियों को सोलह शृंगार करने का अवसर मिलता है.
दीप्ति बजाज, कांके रोड
मैंने इस करवा चौथ व्रत को पूरे परिवार के साथ सामूहिक रूप से संपन्न किया. करवा चौथ व्रत का इस बार मेरा 24 वां वर्ष था. चंद्रदेव की पूजा-अर्चना के बाद करवा चौथ का व्रत खोला.
सुनीता अग्रवाल, लालपुर
सुबह में पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक रूप से चंद्रदेव की पूजा की गयी. मोहल्लों की सभी महिलाओं ने सोलह शृंगार किया. चांद का दीदार कर पति की लंबी आयु की कामना की.
अंकिता केडिया, पिस्का मोड़