रांची : राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए टीओपी किये जायेंगे सक्रिय
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए टीओपी और पिकेट सक्रिय किये जायेंगे. साथ ही कुछ पिकेट और टीओपी का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. इसके लेकर शनिवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने राजधानी के विभिन्न टीओपी और पिकेट का निरीक्षण किया. वहां तैनात जवान और […]
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए टीओपी और पिकेट सक्रिय किये जायेंगे. साथ ही कुछ पिकेट और टीओपी का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. इसके लेकर शनिवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने राजधानी के विभिन्न टीओपी और पिकेट का निरीक्षण किया. वहां तैनात जवान और पदाधिकारियों के बारे में जानकारी ली.
जवानों की समस्या से भी रूबरू हुए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी टीओपी को हाल के दिनों में एक्टिव किया गया है. वहां भी थाना की तरह स्टेशन डायरी रखा गया है. वहां एक अफसर की तैनाती की गयी है. स्टेशन डायरी रखने से यह फायदा होगा कि निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी यह जान सकेंगे कि टीओपी में तैनात पुलिस के जवान और अफसर काम कर रहे हैं या सिर्फ बैठे रहते हैं.
एसएसपी ने निर्णय लिया है कि जिन टीओपी और पिकेट में जवानों की कमी है, वहां पुलिस बल की संख्या बढ़ायी जाये. पिकेट और ओपी में पदस्थापित जवानों को एसएसपी ने निर्देश दिया है कि वे सुबह और शाम में अपने-अपने इलाके में गश्त करें, ताकि छिनतई की घटना पर नियंत्रण लाया जा सके. कोतवाली डीएसपी ने भी रांची विश्वविद्यालय टीओपी का निरीक्षण किया.