13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब छोड़ने वालों को स्वरोजगार से जोड़ेगा खादी बोर्ड

रांची : जहरीली शराब की घटना के बाद शराब और हड़िया के सेवन और व्यवसाय का विरोध कर रहे हातमा बस्ती के लोगों के साथ शनिवार को झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बैठक की. सरना मध्य विद्यालय में हुई बैठक में मौजूद बस्ती के लोगों से श्री सेठ ने शराब-हड़िया का व्यवसाय […]

रांची : जहरीली शराब की घटना के बाद शराब और हड़िया के सेवन और व्यवसाय का विरोध कर रहे हातमा बस्ती के लोगों के साथ शनिवार को झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बैठक की. सरना मध्य विद्यालय में हुई बैठक में मौजूद बस्ती के लोगों से श्री सेठ ने शराब-हड़िया का व्यवसाय छोड़ स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की.

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए खादी बोर्ड के माध्यम से बस्ती में ही प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा, जहां महिलाओं को कागज का ठोंगा से लेकर जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उनके लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.

श्री सेठ ने कहा कि हर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के आलोक में हतमा बस्ती में केंद्र की शुरुआत की जायेगी. मौके पर श्री सेठ के साथ आयी खादी बोर्ड की टीम ने बस्ती के लोगों की जरूरत की जानकारी ली.

चर्चा के दौरान मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने बताया कि गांधी जयंती के दिन से केंद्रीय सरना समिति की ओर से टोला-गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब का धंधा छोड़ चुके लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने लोगों को कौशल विकास से जोड़ने की जरूरत बतायी. महिला अध्यक्ष शोभा कच्छप ने बताया कि महिलाएं किस तरह निकल कर नशा का विरोध कर रही हैं. कार्यक्रम के आयोजन में संजय तिर्की, डब्लू मुंडा, नीरा टोप्पो, अंजु टोप्पो, किरण तिर्की, मीणा लिंडा, कविता मुंडा, पूर्णिमा, दिलीप नाग, सुलेखा देवी, सुनीता मुंडा, जगन्नाथ तिर्की, आशा टोप्पो व सुचिता असुर व अन्य सक्रिय रहे.

मेयर ने दिया आश्वासन

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने बस्ती के लोगों से स्वच्छता की अपील की. बस्ती के लोगों ने मेयर से सड़क-नालीका निर्माण कराने की मांग की, जिसे पार्षद गोंदरा उरांव के माध्यम से शीघ्र पूरा कराने कासुश्रीलकड़ा ने आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने करायी जांच

मौके पर बस्ती में सदर अस्पताल द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 200 से ज्यादा महिला-पुरुषों ने अपनी जांच करायी. वहीं, एसजीवीएस हॉस्पिटल, अनगड़ा, खूंटी की ओर से लगाये गये नेत्र जांच शिविर में भी 200 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की गयी. इस दौरान कई वृद्ध मोतियाबिंद के मरीज पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें