रांची : ब्रह्मोस मिसाइल देश का गौरव है : डॉ मिश्रा

बीआइटी मेसरा : 32वां नेशनल कन्वेंशन ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियर्स का समापन अंतिम दिन आठ पेपर प्रस्तुत किये गये रांची : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स(इंडिया) व बीआइटी मेसरा के संयुक्त तत्वावधान में 32वां नेशनल कन्वेंशन ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियर्स का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन आठ पेपर प्रस्तुत किये गये. इनमें एयरोडायनामिक्स, प्रोपल्शन व स्ट्रक्चर्स आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 8:45 AM
बीआइटी मेसरा : 32वां नेशनल कन्वेंशन ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियर्स का समापन
अंतिम दिन आठ पेपर प्रस्तुत किये गये
रांची : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स(इंडिया) व बीआइटी मेसरा के संयुक्त तत्वावधान में 32वां नेशनल कन्वेंशन ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियर्स का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन आठ पेपर प्रस्तुत किये गये. इनमें एयरोडायनामिक्स, प्रोपल्शन व स्ट्रक्चर्स आदि विषयों पर विचार किया गया. इस कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुधीर मिश्रा मौजूद थे.
उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की उपलब्धयों व उसकी एक्यूरिसी पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने ब्रह्मोस को देश का गौरव बताया. श्री मिश्रा ने ब्रह्मोस मिसाइल पर अपनी प्रस्तुति दी. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल है. इसे वर्ष 1991 में हुए इराक युद्ध में इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मोस की यात्रा के बारे में भी लोगों को बताया.
कैसे रूस के साथ मिल कर इसका सफल परीक्षण किया गया, इस बारे में भी चर्चा की. श्री मिश्रा ने बताया कि यह 290 किमी तक प्रभावशाली रहता है. मौके पर सुखाेई-30 विमान के बारे में भी चर्चा हुई. इससे पूर्व विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के निदेशक एस साेमनाथ ने रॉकेट साइंस में बीआइटी मेसरा के योगदान के बारे में भी बताया. वहीं, एसडीबीआइआइ के अध्यक्ष पद्मश्री आरएम वसागम ने एयरोस्पेस में अपने अनुभवों को बताया. मौके पर बीआइटी के कुलपति डॉ एमके मिश्रा ने आरएम वसागम को स्पेस साइंस व रॉकेट्री विभाग के विजिटिंग के रूप में नियुक्त किया.
मौके पर पद्मश्री डॉ आरएस वसागम, डॉ स्वप्न कोनार, डॉ केके घोष, डॉ एके घोष, किंगशुक सेन, रॉकेट्री डिपार्टमेंट के हेड डॉ सुदीप दास के अलावा आयोजन समिति के सचिव डॉ प्रियांक कुमार व अन्य फैकल्टी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version