रांची : चुटिया में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम

रांची : कांग्रेस आपके द्वार के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल की टीम ने रविवार को चुटिया क्षेत्र के कपूर बस्ती, भट्ठी मोहल्ला, न्यू अंबेडकर एवं हटिया तालाब का दौरा कर वहां के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने नेताआें से कहा कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:11 AM
रांची : कांग्रेस आपके द्वार के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल की टीम ने रविवार को चुटिया क्षेत्र के कपूर बस्ती, भट्ठी मोहल्ला, न्यू अंबेडकर एवं हटिया तालाब का दौरा कर वहां के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने नेताआें से कहा कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में पानी की किल्लत है. नाली में कचरे का अंबार है. गंदा पानी सड़क पर बहता है.
नगर निगम की ओर से मात्र एक घंटा ही पानी की आपूर्ति की जाती है, जिससे इन मोहल्लों में नारकीय स्थिति बनी हुई है. श्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम एवं सरकार से मांग करेगी. मौके पर कृष्णा सहाय, अनिल सिंह, गौरव आनंद, नीतीश कुमार, वैभव ऋषभ, आयुष अग्रवाल, अमरजीत सिंह, प्रेम कुमार, राजीव चौरसिया, सौरभ कुमार, अजय कुमार, गोविंद नायक समेत कई लोग मौजूद थे.
बच्ची की हत्या कर शव झाड़ी में फेंका
तोरपा
थाना क्षेत्र के सुंदारी जामटोली से लापता पांच वर्षीय बच्ची अंजलि का शव रविवार को उसी गांव में एक झाड़ी से मिला. उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. रविवार को ग्रामीणों ने शव देखा. सूचना पाकर इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अंजलि के लापता होने व उसका शव मिलने के बाद गांव का हर व्यक्ति गमगीन था. समाजसेवी डॉ निर्मल सिंह भी मौके पर पहुंचे व बच्ची की मां को ढाढ़स बंधाया.
वहीं बच्ची की मां एतवारी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह अंजलि का फोटो सीने से लगाकर लगातार रोये जा रही थी. उसका कहना था कि अाखिर मेरी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे खोज कर सजा दी जाये. अंजलि के पिता की एक वर्ष पूर्व राउरकेला में रेल दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
क्या थी घटना
सुंदारी जामटोली के स्व महा भेंगरा की पुत्री अंजलि कुमारी 20 अक्तूबर को घर के पास चापाकल पर नहा रही थी. वहीं से वह गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
इस संबंध में तोरपा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी. बच्ची की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. कई लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन बच्ची को बरामद करने में सफलता नहीं मिली. इसी बीच रविवार को उसका शव मिला. अंजलि डीएवी स्कूल सुंदारी में एलकेजी की छात्रा थी.

Next Article

Exit mobile version