रांची : 27 नवंबर की रैली में हिस्सा लेंगे कन्हैया व रेड्डी
रांची : भाकपा जिला कमेटी ने 27 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ भाजपा हराओ देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक की. रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि रैली में राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी, सांसद डी रजा, अतुल कुमार अनजान, रमेंद्र कुमार व कन्हैया कुमार […]
रांची : भाकपा जिला कमेटी ने 27 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ भाजपा हराओ देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक की.
रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि रैली में राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी, सांसद डी रजा, अतुल कुमार अनजान, रमेंद्र कुमार व कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे. जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि देश व राज्य की जनता केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग है.
देश में महंगाई बेलगाम है़ पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. रैली की तैयारी को लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड तक बैठक होगी. बैठक में फरजाना फारुकी, सच्चिदानंद मिश्रा, इश्हाक अंसारी, हबीब अंसारी, जीतेंद्र महली, मेहुल, चंद्रिका राम आदि मौजूद थे.