रांची : आज से पारा शिक्षकों का आंदोलन

रांची : पारा शिक्षकों का आंदोलन सोमवार से शुरू हो जायेगा. आंदोलन के प्रथम चरण में पारा शिक्षक प्रमंडलवार राजभवन के समक्ष धरना देंगे. इसके तहत 29 अक्तूबर को पलामू प्रमंडल, 30 अक्तूबर को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, 31 अक्तूबर को संथाल परगना प्रमंडल, एक नवंबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एवं दो नवंबर को कोल्हान प्रमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:17 AM
रांची : पारा शिक्षकों का आंदोलन सोमवार से शुरू हो जायेगा. आंदोलन के प्रथम चरण में पारा शिक्षक प्रमंडलवार राजभवन के समक्ष धरना देंगे. इसके तहत 29 अक्तूबर को पलामू प्रमंडल, 30 अक्तूबर को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, 31 अक्तूबर को संथाल परगना प्रमंडल, एक नवंबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एवं दो नवंबर को कोल्हान प्रमंडल के पारा शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना देंगे.
15 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस पर राज्य भर के पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे. स्थापना दिवस पर अगर सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों को स्थायी करने व मांग के अनुरूप वेतनमान प्रदान करने की घोषणा करती है, तो पारा शिक्षक सरकार के समर्थन में नारा लगायेंगे.
घोषणा नहीं होने पर काला झंडा दिखा कर कार्यक्रम का विरोध करेंगे. इसके बाद 16 नवंबर से पारा शिक्षकों का राजधानी में अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डोरा डालो कार्यक्रम शुरू होगा. राज्य के सभी गुट के पारा शिक्षक एक मंच पर आकर आंदोलन कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version