रांची : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची के तत्वावधान में पूरे सिख समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये.
नगर कीर्तन व शोभा यात्रा 21 नवंबर को निकाली जायेगी, जो कि रातू रोड से शुरू होकर गुरु नानक स्कूल तक जायेगी. प्रभात फेरियां सात नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक सुबह साढ़े चार बजे से सभी गुरुद्वारा साहिब से निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में हर साल की तरह पंजाब से मार्शल आर्ट्स बटाला गतका सोसाइटी अपने गतके का प्रदर्शन करेगी.