मुख्यमंत्री 16 को करेंगे अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति वेंडर मार्केट का उदघाटन

जयपाल सिंह स्टेडियम में रांची नगर निगम ने बनवाया है वेंडर मार्केट इस मार्केट में शहर के फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी नगर निगम ने कुल 474 फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित किया है इसके लिए रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में नगर निगम द्वारा बनाये गये वेंडर मार्केट का उदघाटन 16 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:26 AM
जयपाल सिंह स्टेडियम में रांची नगर निगम ने बनवाया है वेंडर मार्केट
इस मार्केट में शहर के फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी
नगर निगम ने कुल 474 फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित किया है इसके लिए
रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में नगर निगम द्वारा बनाये गये वेंडर मार्केट का उदघाटन 16 नवंबर को होगा. नगर निगम बोर्ड द्वारा इस वेंडर मार्केट का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति वेंडर मार्केट करने का निर्णय पूर्व में ही लिया जा चुका है. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास वेंडर मार्केट का उदघाटन करेंगे. इसमें शहर के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करके दुकानें आवंटित की जायेंगी.
कुल 474 फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी. नगर निगम द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि एक बार जिस दुकानदार को मार्केट में दुकान आवंटित कर दी जायेगी, वह दोबारा सड़क किनारे दुकान नहीं लगा पायेगा. अगर कोई दुकानदार ऐसा करता पाया गया, तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा.
नो वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया जायेगा पूरा इलाका : कचहरी रोड और मेन रोड को नो वेंडिंग जाेन के रूप में चिह्नित किया जायेगा. जिस जगह से फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर वेंडर मार्केट में दुकानें आवंटित की जायेगी, उन सभी जगहों को रांची नगर निगम नो वेंडिंग जोन घोषित करेगा. यानी संबंधित जगहों पर कोई भी फुटपाथ दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी. अगर काेई दुकानदार वहां दुकान लगायेगा, तो उसका सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा.
नगर निगम द्वारा शहर में वेंडिंग जोन, सेमी वेंडिंग जोन (ऐसी जगह जहां केवल कुछ समय के लिए दुकानें लगती हैं) को चिह्नित किया जा रहा है. इसके अलावा नो वेंडिंग जोन (ऐसी जगह जहां किसी प्रकार की दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी) भी बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version