रांची : राफेल के खेल में सब जायेंगे जेल : कांग्रेस
रांची : केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने सोमवार को सीबीआइ मुख्यालय का घेराव किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक नारेबाजी की. कार्यकर्ता सीबीआइ में शोर है, चौकीदार ही चोर है, चौकीदार को बाहर करो, राफेल के खेल में […]
रांची : केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने सोमवार को सीबीआइ मुख्यालय का घेराव किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक नारेबाजी की.
कार्यकर्ता सीबीआइ में शोर है, चौकीदार ही चोर है, चौकीदार को बाहर करो, राफेल के खेल में सब जायेंगे जेल में, भाजपा सरकार वापस जाओ आदि नारे लगाते हुए मेन रोड, कचहरी चौक होते हुए सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. धरनास्थल पर सभा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राफेल डील में मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या सहित अन्य आरोपी भागे हुए हैं.
जांच को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री ने रातोंरात सीबीआइ निदेशक का तबादला किया. इससे प्रतीत होता है कि सरकार सीबीआइ जांच में हेराफेरी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राकेश अस्थाना पर पुलिस फंड के 20 करोड़ रुपये भाजपा को चंदा देने का आरोप लगा है, यह देश के पुलिस अधिकारों के लिए शर्म का विषय है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यूपीए सरकार में रहते हुए सीबीआइ जैसी संस्थाओं को पूर्ण आजादी दी गयी थी. आज सरकार ने जांच को प्रभावित करने के लिए पूरे सिस्टम को ही हाइजैक कर लिया है. इससे संस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि अगर सीबीआइ सही तरीके से राफेल की जांच करेगी, तो कई लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे. घेराव कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, विधायक गीता कोड़ा, डॉ इरफान अंसारी, देवेंद्र नाथ चांपिया, तिलकधारी सिंह, केशव महतो कमलेश, भीम कुमार, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, शमशेर आमल, रवींद्र सिंह, संजय लाल पासवान, डॉ एम तौसीफ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.